Darbhanga News: पुत्र व पुत्रवधू ने मिलकर पीटा , जख्मी की पुत्री ने दर्ज कराया मामला

Darbhanga News:मनसारा गांव में एक वृद्धा पर पुत्र व पुत्रवधू द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है.

By PRABHAT KUMAR | July 22, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. मनसारा गांव में एक वृद्धा पर पुत्र व पुत्रवधू द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर वृद्धा की पुत्री भेजा थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर निवासी घुरनी देवी ने घनश्यामपुर थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि मनसारा निवासी पिता लक्ष्मी महतो गत 13 जुलाई की देर रात सो रहे थे. इसी बीच भाई सत्तो महतो व भाभी ममता देवी ने पिता का किवाड़ खोलकर अंदर घुसे. दोनों ने मिलकर मुंगरी और लाठी से पिता पर हमला कर दिया. इस दौरान पिता के चिल्लाने पर बगल से उर्मिला देवी पहुंची. सत्तो महतो के हाथ से मुंगरी छीनकर किसी तरह पिता की जान बचायी. हालांकि तबतक सिर पर वार कर दिया, जिससे वे खून से लथपथ हो गये. दोनों हाथ की कलाई, पंजा व अंगूठा भी तोड़ दिया. घायल पिता को पीएचसी घनश्यामपुर में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल वे जिन्दगी व मौत से जूझ रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि जख्मी के पुत्री के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है