Darbhanga News: सामाजिक न्याय राजनीतिक नारा नहीं, संविधान की आत्मा

Darbhanga News: बाजार स्थित खगड़िया धर्मशाला में रविवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव की अध्यक्षता में हुआ.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बाजार स्थित खगड़िया धर्मशाला में रविवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव की अध्यक्षता में हुआ. संचालन प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय ने किया. इस दौरान पार्टी के पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सामाजिक न्याय केवल एक राजनीतिक नारा ही नहीं, बल्कि यह हमारे संविधान की चेतना व आत्मा है. जबतक समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय नहीं पहुंचेगा, तबतक लोकतंत्र अधूरा रहेगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के सिद्धांत को केवल भाषणों में नहीं, शासन व नीतियों के हर स्तर पर व्यवहार में लाने की जरूरत है. वहीं समस्तीपुर के विधायक व राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की मशाल को जलाए रखने वाली पार्टी है. हम इस वैचारिक युद्ध से पीछे हटने वाले नही हैं. इसके अलावा अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम शंकर शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष यास्मीन खातून, जयप्रकाश नारायण पासवान, प्रमुख अंजनी भारती ने भी विचार रखे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष झड़ी लाल सदा, बिरौल प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अब्दुल कैयूम फारूकी, बबलू यादव, शत्रुघ्न पासवान, जिला महासचिव राम सागर चौपाल, संतोष पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है