Darbhanga News: 33 लीटर विदेशी शराब के साथ यूपी व समस्तीपुर का तस्कर गिरफ्तार

Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक टेंपो में रखी 33.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | December 2, 2025 9:49 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक टेंपो में रखी 33.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर बहेड़ी से इनाई की ओर जा रहे एक टेंपो को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. टेंपो में सवार समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजुरी गांव के राकेश कुमार व उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिला के कप्तानगंज थाना के बूढ़नपुर के रामकिशन के पुत्र राजतिलक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब, टेंपो व गिरफ्तार तस्करों को पुलिस थाना लेकर आयी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपितों के प्राथमिकी दर्ज कर दोनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है