Darbhanga News: देश की एकता, अखंडता व सांस्कृतिक उत्थान को समर्पित रहा श्यामा प्रसाद का जीवन

Darbhanga News: भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनी पूर्वे की अध्यक्षता में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनी पूर्वे की अध्यक्षता में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पूर्वे ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित रहा. उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रवादी राजनीति को एक नया स्वर दिया. देश की एकता व अखंडता में बाधक अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा दिया. इस अवसर पर जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष विकास रजक, सुनील चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, संतोष सिंह, लक्षमण कांस्यकार, महेन्द्र साह, सौरभ ओझा, नगर अध्यक्ष पिंटू भंडारी, रमेश झा, विशाल महासेठ आदि उपस्थित थे.

भारतीय के लिए आदर्श और प्रेरणा के प्रतीक हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी: सांसद

दरभंगा. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा निवेदित करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि वे राष्ट्रवादी चिंतन के प्रतिबिंब हैं. सनातन संस्कृति तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को देश के हर कोने में पहुंचाने के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी. सांसद ठाकुर ने महाराष्ट्र के मीरा भयंदर जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष रवि व्यास की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डाॅ मुखर्जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वे एक दक्ष राजनीतिज्ञ, विद्वान तथा स्पष्टवादी वक्ता, ओजस्वी व्यक्तित्व तथा बहुआयामी गुणों से संपन्न नेतृत्वकर्ता थे. देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सपना को धरातल पर साकार किया. मुखर्जी के बलिदान को युवा तथा राष्ट्रवादियों के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है