Darbhanga: आज रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक शटडाउन पर रहेगा सदर फीडर

पथ निर्माण विभाग द्वारा रविवार की रात पोल लगाने का कार्य लक्ष्मीसागर मोहल्ला में होगा.

By RANJEET THAKUR | November 29, 2025 6:11 PM

दरभंगा. पथ निर्माण विभाग द्वारा रविवार की रात पोल लगाने का कार्य लक्ष्मीसागर मोहल्ला में होगा. इसे लेकर सदर फीडर रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक शटडाउन पर रहेगा. इस दौरान लक्ष्मीसागर पोस्ट ऑफिस, विद्यापति चौक, पासवान चौक, सदर थाना, धरमपुर, पोसनपुरा, जेपी चौक, ज्ञान भारती स्कूल रोड, लक्ष्मीसागर रोड नंबर एक, दो, तीन व चार, कबीरचक, इंजीनियरिंग गैस गोदाम, गांधीनगर, कटरहिया, भेलूचक आदि इलाके में बिजली आपूति ठप रहेगी. वहीं पंडासराय उपकेंद्र के इमरजेंसी फीडर में एसएसपी कार्यालय के समीप केबुल लगाने का काम होना है. इसे लेकर चार ट्रांसफार्मरों से सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक एवं इमरजेंसी फीडर से आधे घंटे के लिए आपूर्ति बंद रहेगी. तय समय तक एसएसपी ऑफिस, सिविल कोर्ट, पुलिस लाइन, उपभोक्ता फोरम ऑफिस, ऑफिसर कॉलोनी, कलेक्ट्रेट रोड, सिविल कोर्ट, कमिश्नरी बिल्डिंग, सेल टैक्स ऑफिस, लहेरियासराय थाना, मंडल कारा, जुवेनाइल जेल, बापू नगर कॉलोनी, सर्किट हाउस आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है