Darbhanga news: दरभंगा व लहेरियासराय गुदरी में सड़क पर सजी रहती दुकानें, प्रशासन की नजर नहीं
Darbhanga news:नयी सरकार गठन के साथ प्रशासन ने विधि-व्यवस्था कायम करने के साथ ही अतिक्रमणमुक्ति को टारगेट पर ले रखा है.
Darbhanga news: दरभंगा. नयी सरकार गठन के साथ प्रशासन ने विधि-व्यवस्था कायम करने के साथ ही अतिक्रमणमुक्ति को टारगेट पर ले रखा है. जोर-शोर से अभियान चला रहा है. शहर के किसी न किसी हिस्से में अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है. इससे आमजन राहत महसूस कर भी रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की नजर दरभंगा तथा लहेरियासराय गुदरी की ओर नहीं जा सकी है, जिसकी शिद्दत से वहां समस्या झेलनेवाले लोग इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों स्थानों पर कारोबारियों ने सड़क को इस कदर अतिक्रमित कर रखा है कि पैदल गुजरनेवाले राहगीर तक को परेशानी होती है. उल्लेखनीय है कि दो हिस्सों दरभंगा तथा लहेरियासराय में बंटे शहर में दोनों स्थानों अलग-अलग गुदरी बाजार है. यहां गल्ला दुकानों के साथ ही सब्जी व फलों की दुकानें सजती हैं, लिहाजा खरीदारों का जमावड़ा पूरे दिन लगा रहता है. व्यवसायी व ग्राहकों की सुविधा के लिए सरकार ने गुदरी में ढलुआ सड़क बना रखी है. यहां के कारोबारी आधी से अधिक सड़क पर दोनों ओर से अपनी दुकान के सामानों को सजा कर रखते हैं. फलत: सड़क आधी से भी कम ही खाली रहती है. इससे नित्य यहां पहुंचनेवाले खरीदारों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
नित्य पहुंचते हजारों खरीदार
लहेरियासराय तथा दरभंगा गुदरी में थोक तथा खुदरा दुकानें हैं. खरीदारी के लिए नित्य हजारों खरीदार पहुंचते हैं. शहर के ग्राहकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों से भी लोग आते हैं. फलत: सुबह से देर शाम तक गुदरी बाजार गुलजार रहता है. इन दिनों चल रहे लगन की वजह से भीड़ और अधिक बढ़ गयी है. परिणामस्वरूप समस्या भी विकराल हो गयी है.
दूसरे को दुकान अलॉट कर वसूल रहे मनमाना किराया
गुदरी बाजार की सड़क पर सब्जी, फल, शृंगार, रेडिमेड, केला गद्दी, क्राॅकरी, चाय-पान आदि की दुकानें सजी रहती हैं. कारोबारियों ने दुकान लगा इस कदर अतिक्रमण कर रखा है कि ग्राहकों को आवागमन में नित्य असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि कई दुकान के अलॉटधारी परलोक सिधार चुके हैं. उनकी जगह उनके परिजन बतौर एडवांस मोटी रकम और मनमाने किराये पर उसे दूसरों को दे रखा है. तय स्कवायर फुट से अधिक जमीन दखल कर दुकान लगाकर आने-जाने वालों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. मालूम हो कि केवल लहेरियासराय गुदरी में नगर निगम के 112 दुकान आवंटनधारी हैं.
विरोध करने पर मारपीट पर हो जाते उतारू
गुदरी से गुजरने के दौरान अगर कोई सड़क पर पसरे सामान को हटाने के लिए कहता है तो कारोबारी उलझ जाते हैं. मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. गलती से अगर सामान से कोई छू जाता है तो गाली-गलौज करने लगते हैं. प्राय: नित्य इसे लेकर विवाद होता है.
वाहन के घुसते ही चॉक हो जाता पूरा बाजार
सबसे विकट स्थिति तब हो जाती है, जब कोई वाहन गुदरी बाजार में प्रवेश करता है. गाड़ी के घुसते ही पूरा बाजार चॉक हो जाता है. पैदल भी गुजरना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में प्रशासन की ओर से चल रहा अतिक्रमणमुक्ति अभियान से लोगों में उम्मीद की किरण फूटी है. बेसब्री से लोग दोनों गुदरी बाजार में अभियान चलाये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
