Darbhanga News: जीविका दीदियों के सिलाई प्रशिक्षण भवानीपुर नवटोल में आरंभ

Darbhanga News:भवानीपुर पंचायत के नवटोल में सफल जीविका संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान में सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत सोमवार को हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 28, 2025 6:41 PM

Darbhanga News: बिरौल. भवानीपुर पंचायत के नवटोल में सफल जीविका संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान में सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत सोमवार को हुई. सीएलएफ की सचिव गुड़िया देवी की अध्यक्षता में उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी व प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर सीएलएफ कोषाध्यक्ष शैल देवी व महालक्ष्मी देवी ने डीपीएम को पाग-चादर से सम्मानित किया. मौके पर डीपीएम ने कहा कि जीविका दीदियों को केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना प्राथमिकता है. अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को जीविका दीदियों द्वारा सिले गये पोशाक दिये जायेंगे. सीएलएफ सचिव गुड़िया देवी ने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण की ओर ले जायेगा. बीपीएम ने बताया कि प्रखंड में सौ जीविका दीदियों को चार बैचों में सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा. फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पोशाक बनायी जा रही है. भविष्य में सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी इसी माध्यम से पोशाक दिया जा सकता है. मौके पर संतोष कुमार चौधरी, कुमार उत्तम, राकेश रोशन, अचल कुमार, रुणा कुमारी, धीरेंद्र मंडल, अंकिता प्रिया, रिंकू देवी, बेबी कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है