Darbhanga News: सड़क पर पसरा नाले का पानी, आवागमन मुश्किल
Darbhanga News:नगर पंचायत क्षेत्र में हॉस्पिटल रोड से आगे मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. नगर पंचायत क्षेत्र में हॉस्पिटल रोड से आगे मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिना बरसात के ही सड़क पर जलजमाव लोगों की जुबान से एक ही बात निकलती है कि स्थानीय बाजार में बाढ़ तो खत्म हो गया, लेकिन नगर पंचायत पुरानी यादों को ताजा कर रहा है. इस जलजमाव का मुख्य कारण नाला से पानी का निकासी नहीं होना है. बाजार के हजारी चौक के निकट वर्षों से नाला का पानी सड़क पर ही जमा रहता है. जब नगर पंचायत प्रशासन की नींद खुलती है तो पंपसेट चलाकर गंदा व बदबूदार पानी को निकाल दिया जाता है. अन्य दिनों में यहां लगभग दो फीट पानी जमा रहता है. इससे बाजार व प्रखंड मुख्यालय आने-जाने वाले लोगों को गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं अधिक दिनों तक पानी जमा रहने के कारण महामारी की समस्या उत्पन्न होने की आशंका लोगों को सता रही है. स्थानीय प्रशांत कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जलजमाव नगर पंचायत प्रशासन के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गया है. यहां हमेशा एक पंपसेट लगा ही रहता है और बिल बनता रहता है. इस समस्या का स्थायी समाधान अबतक नहीं निकाला गया. वहीं बबलू साह, अखिलेश कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने बताया कि कई महीनों से यहां जलजमाव की समस्या है, लेकिन नगर पंचायत इसपर कुछ काम नहीं कर रहा है. यहां कई लोग हादसे के शिकार भी हो गये हैं. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि जल्द ही पानी की निकासी कर दी जायेगी. नाला निर्माण को लेकर विभाग में फाइल भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही नाला का निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
