Darbhanga News: सीएम साइंस कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

Darbhanga News:सीएम साइंस कालेज में "बौद्धिक संपदा एवं रसायन शास्त्र में नवीकरण " विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 25 एवं 26 जुलाई को होगी.

By PRABHAT KUMAR | July 24, 2025 6:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कालेज में “बौद्धिक संपदा एवं रसायन शास्त्र में नवीकरण ” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 25 एवं 26 जुलाई को होगी. प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी का उदघाटन लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा सहित अन्य अतिथि भाग लेंगे. कामेश्वर भवन में होने वाली संगोष्ठी में यूनिवर्सिटी आफ सेंट्रल फ्लोरिडा, दिसंबर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी, यूनिवर्सिटी ऑफ अल कदेशिया इराक एवं जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों का ऑनलाइन व्याख्यान होगा. अन्य शिक्षकों का व्याख्यान एवं शोधार्थियों द्वारा मौखिक प्रस्तुति ऑफलाइन मोड में होगा. आयोजन सचिव डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि संगोष्ठी बौद्धिक संपदा एवं रासायनिक नवीनीकरण के क्षेत्र में छात्रों के लिए उपयोगी नूतन विचारों को साझा करने के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है