Darbhanga News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पहुंची लहेरियासराय थाना, तब दर्ज हुई प्राथमिकी
Darbhanga News:पीड़ित के आवेदन पर 15 दिनों तक मामला दर्ज नहीं किए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह सिविल जज आरती कुमारी बुधवार को लहेरियासराय थाना पहुंची. उन्होंने मामला दर्ज कराया.
Darbhanga News: दरभंगा. सोने की छिनतई मामले को लेकर पीड़ित के आवेदन पर 15 दिनों तक मामला दर्ज नहीं किए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह सिविल जज आरती कुमारी बुधवार को लहेरियासराय थाना पहुंची. उन्होंने मामला दर्ज कराया. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक राजनीतिक कार्यक्रम में लोहिया चौक पर सैदनगर के सोहन कुमार कर्ण के गले से सोने का चेन झपटकर उचक्का फरार हो गया था. मामला दर्ज करने के लिए 04 नवंबर से लगातार वे थाना का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें समय लगने की बात कही जाती रही. बुधवार को भी थाना पहुंचकर जानकारी लेनी चाही तो ओडी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें समय लगने की बात कह कर जाने को कह दिया गया. थाना द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने के बाद न्यायालय जाकर उन्होंने शिकायत की. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर थाना में पुलिस पदाधिकारी की कमी के कारण समय पर मामला दर्ज नहीं हो पाया.
भविष्य में शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
प्राधिकार की सचिव ने थाना को निर्देश दिया कि आवेदन पर तुरंत सुनवाई की जाए. उन्हें थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़े. निर्देश दिया कि सभी थानों पर टीम के सदस्यों का नाम और मोबाइल नंबर लगाई जाए. कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दिक्कत होती है, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के टोल फ्री नंबर 15100 पर भी संपर्क कर सकते हैं. विधिक सेवा प्राधिकार के बेनीपुर, दरभंगा और बिरौल कार्यालय में भी शिकायत कर सकते हैं. कहा कि पीड़ित द्वारा जो आवेदन दिया जाता है, उससे संबंधित रजिस्टर की मांग की गई, तो रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
