Darbhanga News: एसडीपीओ ने शिवंगगा घाट सहित मंदिर में तैयारियों का लिया जायजा

Darbhanga News:न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रविवार को मंदिर व शिवगंगा पोखर का जायजा लिया.

By PRABHAT KUMAR | July 20, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की दूसरी सोमवारी पर संभावित शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रविवार को मंदिर व शिवगंगा पोखर का जायजा लिया. इस दौरान एसडीपीओ ने शिवगंगा पोखर के पास चौकी लगाकर फूल बेचने वालों को किनारे करा दिया. बता दें कि शिवगंगा के पश्चिम जर्जर धर्मशाला की रेलिंग गिरने से तीन लोग घायल हो गये थे. वहीं इसमें एक 60 वर्षीय माली की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. इसके बाद न्यास समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा जर्जर धर्मशाला को बांस-बल्ले से सील कर दिया गया है. उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ ने शिवगंगा घाट के चारों ओर लाइट को चालू कराने व मंदिर में लगने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन, न्यास कर्मी व सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही पोखर के चारों तरफ साफ-सफाई कराने की बात कही. मौके पर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी सहित न्यास कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है