Darbhanga News: एसडीपीओ ने थाना का किया निरीक्षण, की कांडों की समीक्षा
Darbhanga News:अपराध नियंत्रण को मजबूती देने तथा लंबे समय से लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बिरौल थाना का सोमवार को निरीक्षण किया.
Darbhanga News: बिरौल. अपराध नियंत्रण को मजबूती देने तथा लंबे समय से लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बिरौल थाना का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से लंबे समय से लंबित पड़े विशेष प्रतिवेदन एसआर मामलों की समीक्षा की. विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. क्षेत्र की वर्तमान आपराधिक स्थिति का विस्तृत समीक्षा की. पर्यवेक्षी पुलिस निरीक्षक अमृत लाल वर्मन, प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत संबंधित अनुसंधानकों से लंबित मामलों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. एसडीपीओ ने फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, ताकि गंभीर अपराधों से जुड़े लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि किसी भी कांड में अनावश्यक विलंब को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अनुसंधानकों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर जांच पूरी कर न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
