Darbhanga News: एसडीओ ने मतदान केंद्राें का किया निरीक्षण
Darbhanga News:गुरुवार को एसडीओ शशांक राज प्रखंड के डेढ़ दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को एसडीओ शशांक राज प्रखंड के डेढ़ दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. एसडीओ ने प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर गोबराही के बूथ संख्या 213, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरनिया के बूथ संख्या 226 व 227, मध्य विद्यालय इटहर के बूथ संख्या 228, 230, 231, 232 तथा सुघराइन पंचायत के बूथ संख्या 278, 279, 280, 281, 282, 283, 284, 285, 286, 287 एवं 288 का जायजा लिया. मौके पर उपस्थित विद्यालय के एचएम को सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये. उनके साथ बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
