Darbhanga News: संतुलन बिगड़ने से पलट गयी बरात लदी स्कॉर्पियो, बुजुर्ग बराती की मौत

Darbhanga News:रविवार की देर रात बरात लेकर जा रहा स्कॉर्पियो पलट जाने से एक बरात की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के परबत्ता व भंथा गांव के बीच रविवार की देर रात बरात लेकर जा रहा स्कॉर्पियो पलट जाने से एक बरात की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान असमा निवासी शिबू साफी (62) के रूप में की गयी. साथ में चल रही बरात की दूसरी गाड़ी में सवार लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों को बिरौल सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में आसमा के ही प्रकाश पासवान, ओपी पासवान व अदलपुर निवासी बबलू राम शामिल थे. जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के असमा गांव से रविवार की शाम घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के लिए बरात रवाना हुई. इसी क्रम में बरात की स्कॉर्पियो परवत्ता व भंथा गांव के बीच चालक का संतुलन बिगड़ जाने से पलट गयी. इस दुर्घटना में शिबू साफी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जख्मियों को अस्पताल भेजने के साथ किसी तरह दुल्हे की गाड़ी को लड़की के घर भेजा गया. इसके बाद शादी संपन्न करायी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि बरात की स्कॉर्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वाहन को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है