Darbhanga News: फोरलेन पर डिवाइडर से टकरायी स्कॉर्पियो, मधेपुरा के तीन लोगों की मौत
Darbhanga News:दिल्ली मोड़ स्थित महिंद्रा शोरूम के निकट फ्लाइ ओवर पर रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी
Darbhanga News: सदर. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर दिल्ली मोड़ स्थित महिंद्रा शोरूम के निकट फ्लाइ ओवर पर रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना उस समय हुई, जब पटना से लौट रही सवारियों से भरी स्कॉर्पियो अचानक फ्लाइ ओवर पर डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर के बाद जोरदार धमाके के साथ हवा में उछलकर दूसरी लेन में पलट गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के भीतर सवार सभी फंस गए. वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मधेपुरा जिलान्तर्गत शंकरपुर थाना क्षेत्र के भरताहा निवासी उमेश्वर यादव के पुत्र सह स्कार्पियो चालक चंदन कुमार यादव (40), मधेपुरा थाना के सादूगढ़ निवासी दुखा यादव के पुत्र निर्मल कुमार (28) व इसी जिला के भरासी थाना क्षेत्र के मेहसुआ निवासी सियाराम यादव के पुत्र उमेश यादव (50) के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायलों में चौड़ा झड़का निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार, शंकरपुर कलवा निवासी जयकुमार यादव के पुत्र सुधीर कुमार, मेहसुआ निवासी प्रमोद यादव की पत्नी विभा देवी तथा प्रमोद यादव के पुत्र गुड्डू यादव शामिल हैं. इसमें गुड्डू को हल्की चोटें आयी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इधर विभा देवी व सुधीर कुमार का इलाज दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि विभा देवी का पैर टूट गया है. परिजनों ने बताया कि गुड्डू यादव अपनी मां विभा देवी को इलाज के लिए शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो से पटना ले गया था. शनिवार की देर शाम सभी लोग पटना से वापस गांव लौट रहे थे. इस क्रम में रविवार की सुबह करीब चार बजे जैसे ही वाहन दिल्ली मोड़ के फ्लाइ ओवर पर पहुंचा, अचानक डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. उसमें सभी सवार फंस गये. घटना की सूचना मिलते ही विवि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल भेजा. वहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया. इसके बात यातायात चालू हो सका. इस संबंध में विवि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
