Darbhanga news: वीआइपी को शराब सप्लाई करने वाली समस्तीपुर की युवती गिरफ्तार

Darbhanga news:रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने 21 लीटर विदेशी शराब के साथ 25 वर्षीया एक युवती को गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | November 30, 2025 10:31 PM

Darbhanga news: दरभंगा. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने 21 लीटर विदेशी शराब के साथ 25 वर्षीया एक युवती को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवती समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी गांवा के संजय झा की पुत्री निशू झा बतायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवती वर्षों से शराब कारोबार का रैकेट चलाती थी. शहर के वीआइपी लोगों को शराब सप्लाई करती थी. उत्पाद निरीक्षण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक युवती ट्रॉली बैग में शराब लेकर जा रही है. जांच करने पर शराब पायी गयी. शराब जब्त कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया. युवती को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है