Darbhanga News: ग्रामीण एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर गश्त तेज करने का दिया निर्देश
Darbhanga News:ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आलोक ने सकतपुर थाना की सोमवार को देर शाम में निरीक्षण किया.
Darbhanga News: तारडीह. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आलोक ने सकतपुर थाना की सोमवार को देर शाम में निरीक्षण किया. इस दौरान गुंडा पंजी, हेल्प लाइन नंबर पर आए काॅल्स डिटेल, आगंतुक पंजी की जांच की. साफ-सफाई देखी. लंबित मामलों की समीक्षा की. शास्त्रों का मुआयना किया. कार्यरत कर्मियों का ब्यौरा के साथ महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने मालखाना, हवालात, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, अनुसंधान की गुणवत्ता, अनुसंधान किए गए मामलों की सूची, प्राथमिकी दर्ज करने वाली पंजी, दागी पंजी आदि का भी अवलोकन कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त तेज करने का निर्देश दिया. इस दौरान सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
