Darbhanga News: चोरी की रेल संपत्ति के साथ दो नाबालिग समेत तीन को आरपीएफ ने पकड़ा

Darbhanga News:दरभंगा जंक्शन पर रेल संपत्ति की चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने दो विधि विरुद्ध किशोर के साथ तीन आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 25, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा जंक्शन पर रेल संपत्ति की चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने दो विधि विरूद्ध किशोर के साथ तीन आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. यह गिरफ्तारी शनिवार को ही हुई. आरपीएफ निरीक्षक पुखराम मीणा के नेतृत्व में वाशिंग पिट पर लाइन संख्या एक के समीप रेलवे के नल के साथ तीनों को हिरासत में लिया गया. इस बाबत इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि तीनों आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में कई जानकारी दी है. बताया कि रेल डब्बों में लगे नल व रेल पटरी से ये लोग जलेबी वाला लोहा चोरी कर जा रहे थे. तीनों के पास से 14 पीस नल, पांच पेंड्रौल क्लिक सहित अन्य रेल संपत्ति बरामद हुई है. ये सभी जेपी चौक अवस्थित एक बरतन दुकानदार के यहां सामान बेचा करते थे. दुकानदार राम बहादुर थापा उर्फ नेपाली ने पूछताछ में बताया कि वह इस दुकान का मालिक है. जब आरपीएफ ने दुकान की तलाशी ली तो दस पुस कॉक, दो हेल्थ पाइप, चार बीब कॉक, एक बाथ सावर, पांच जंक्शन कॉक नग, दो जंक्शन कॉक बरामद की गयी. इन सामानों की कीमत लगभग छह हजार है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर के साथ अमित कुमार, उपनिरीक्षक शिव कुमार, सहायक उपनिरीक्षक वरुण कुमार, आरक्षी सुभाष चंद्र बोस, दयानंद चौधरी आदि भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है