Darbhanga News: मरीज का उपचार कर रहे थे चिकित्सक, अचानक टूटकर गिरा छत का मलबा
Darbhanga News: पंचोभ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जानलेवा बन गया है. भवन की छत का सीलिंग जगह-जगह से टूटकर नीचे गिर रहा है.
Darbhanga News: हनुमाननगर. पंचोभ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जानलेवा बन गया है. भवन की छत का सीलिंग जगह-जगह से टूटकर नीचे गिर रहा है. लिहाजा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसी जर्जर भवन में उपचार कराने आए मरीजों को सतर्क करते हुए डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. यहां एक आयुष चिकित्सक स्वामी नंदन प्रसाद वर्मा व एक एमबीबीएस डॉ निशांत कुमार प्रतिनियुक्त हैं. वहीं तीन एएनएम नीलम कुमारी, ज्योति कुमारी व सोनी देवी, एक सीएचओ प्रदीप कुमार, एक कार्यालय परिचारी मो. महताब, एक डाटा ऑपरेटर सुजीत कुमार, तीन गार्ड पंकज कुमार चौधरी, दिनेश पासवान, एक सफाई कर्मी विक्की देवी पदस्थापित हैं. वहीं एक चिकित्सक डॉ निशांत, सीएचओ प्रदीप कुमार और एक सुरक्षा कर्मी पीएचसी हनुमाननगर में अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रतिदिन यहां औसत 25 से 30 मरीज इलाज कराने आते हैं. इलाज कराने आए फुलवरिया के मो. मुस्लिम ने कहा कि बीपी की शिकायत रहती है. जांच कर महीने भर की दवा मिल गयी है. वहीं धरनीपट्टी की रोशनी देवी ने बताया कि डाक्टर, नर्स, स्टाफ सभी अच्छे हैं. हालांकि आयुष चिकित्सक होमियोपैथी के हैं और दवा अंग्रेजी मिली है. आग्रह करने पर होमियोपैथी दवा लिख दिए हैं, जो बाजार से खरीदना पड़ेगा. एएनएम ज्योति ने बताया कि प्राथमिक उपचार की सारी दवा यहां उपलब्ध रहती है. बीपी व शूगर की दवा भी नियमित रूप से मरीजों को दी जा रही है. एंट्री फी मात्र एक रुपया है. गंभीर मरीज को डॉक्टर रेफर कर देते हैं. उन्होंने बताया कि जर्जर छत रहने के कारण तनाव में काम करना पड़ता है. टॉयलेट जाते समय सामने ही सीलिंग टूट कर नीचे गिर गया. वहीं डॉ वर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह में एक मरीज को देख रहा था. उसी समय छत का सीलिंग टूटकर हम दोनों के बीच में टेबल पर गिर गया. इसमें हमलोग बाल-बाल बच गये. टेबल टूट गया. उस दिन से सभी कर्मी डर-डरकर काम कर रहे हैं. भवन के जर्जर होने की सूचना प्रखंड व जिला चिकित्सा पदाधिकारी को कई महीने पहले दी गयी, लेकिन मरम्मति नहीं करायी जा रही है. वहीं प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राम प्रवेश चौधरी ने बताया कि पंचोभ एपीएचसी के जर्जर भवन की सूचना है. इसे लेकर जिला को आवेदन दिया गया है. इधर स्थानीय मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि अब सिविल सर्जन ऑफिस का घेराव करना पड़ेगा. छत टूट-टूटकर गिर रहा है. यह विभागीय लापरवाही व भवन के रखरखाव की योजना में लूट-खसोट का परिणाम है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. समाजसेवी मुकुंद चौधरी बताते हैं कि जर्जर भवन की मरम्मत के लिए अधिकारी सुन नही रहे हैं. जल्द लोक शिकायत में परिवाद दायर कर सिविल सर्जन से जवाब मांगा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
