Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा की सड़क कनेक्टिविटी को किया जायेगा और सुदृढ़

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा के चतुर्दिक विकास को लेकर डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को एयरपोर्ट निदेशक के कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | December 2, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा के चतुर्दिक विकास को लेकर डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को एयरपोर्ट निदेशक के कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें दरभंगा हवाई अड्डे के समग्र विकास, कनेक्टिविटी, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआइ द्वारा एयरपोर्ट की सड़क कनेक्टिविटी को लेकर किये जा रहे कार्य की समीक्षा के क्रम में डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एयरपोर्ट तक सड़क कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट परिसर में एप्रॉन निर्माण को लेकर वहां के वृक्षों के स्थानांतरण पर भी चर्चा की गयी. डीएम ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुये वृक्षों का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा इसमें तेजी लाने पर बल दिया गया.

एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर नहीं लगेगी जाम

एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर स्थित पुलिस नाका के निकट यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने के लिए ठोस व्यवस्था का डीएम ने निर्देश दिया. साथ ही दिल्ली मोड़ पर जाम की लगातार हो रही समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने तथा सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने को कहा.

दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट तक लगाये गये सीसीटीवी किये जायेंगे सक्रिय

एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़ तक लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को पूर्ण रूप से सक्रिय तथा कार्यशील रखने का निर्देश दिया गया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके. डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि हवाई अड्डा के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, एयरफोर्स स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर, नगर आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एयरपोर्ट निदेशक सहित अनेक विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है