Darbhanga News: लनामिवि के पीजी संगीत विभाग में आरके ट्रस्ट राज दरभंगा ने जड़ा ताला

Darbhanga News:लनामिवि के पीजी गीत एवं नाटक विभाग में आरके ट्रस्ट राज दरभंगा ने ताला जड़ दिया.

By PRABHAT KUMAR | December 7, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी गीत एवं नाटक विभाग में आरके ट्रस्ट राज दरभंगा ने ताला जड़ दिया. न्यायालय से पक्ष में मिली डिग्री के आधार पर राज दरभंगा ने इस भवन को अपने अधिकार में ले लिया है. भवन पर आरके ट्रस्ट, राज दरभंगा लिख भी दिया गया है. दख्ल-कब्जा के लिए वहां भारी संख्या में आरके ट्रस्ट के लोग जुट गये. देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ सहित नगर व विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंची. ट्रस्ट की ओर से बताया जा रहा था कि न्यायालय से पक्ष में मिली डिग्री के आधार पर इस भवन पर वह अपना कब्जा चाहते हैं. इधर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी परीक्षा चलने की बात कह रहा था. बताया जाता है कि रविवार होने के कारण वह भवन बंद था. रविवार को आरके ट्रस्ट राज की ओर से इस भवन में अपना ताला लगा दिया गया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ. आरके ट्रस्ट राज की ओर से भवन को अपने अधिकार में लेने का प्रयास किया जा रहा था. वरीय अधिकारी व सीओ के आने के बाद वार्ता की गयी. वहीं मौके पर मौजूद एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा संचालित होने की बात कहते हुए 26 दिसम्बर तक का समय लिया है.

अदालत के आदेश में भवन खाली कराने पहुंचे: आशुतोष

इस संबंध में ट्रस्ट के आशुतोष दत्ता ने बताया कि दरभंगा कोर्ट के आदेश के बाद दरभंगा महाराज के द्वारा दी गई मिथिला विश्वविद्यालय संगीत विभाग को प्रशासन ने खाली कराने पहुंची थी. जैसे ही इस बात की जानकारी संगीत विभाग के डीन एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को लगी वो लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया. वहीं विश्वविद्यालय ने परीक्षा का हवाला देते हुये 26 दिसंबर तक का समय लिया है. कहा है कि इंटरनल एग्जाम है, जबकि विश्वविद्याल अवकाश 24 से है, इसलिए राज दरभंगा द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है. 1987 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने संगीत विभाग संचालन के लिए दरभंगा महाराज के वंशज से सात कठ्ठा जमीन किराये पर लिए थे. दो साल तक किराया दिया भी गया लेकिन फिर किराया बंद कर दिया गया. एके मिश्रा जो इसके पावर ऑफ ऐटोमी है, उन्होंने दरभंगा व्यवहार न्यायलय में अपील दायर की जिसकी केस संख्या 19/89 है न्यायलय ने 36 साल बाद फैसला सुनाते हुये कोर्ट ने खाली करने का आदेश जारी किया. सदर एसडीओं विकास कुमार सदर सीओ रणधीर कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रही. वही विश्वविद्यालय द्वारा खाली करने को लेकर प्रशासन ने उन्हें 26 दिसंबर तक की मोहलत दी है.

कहतीं हैं कुलसचिव

इस भवन को खाली करने के लिए कोई आनेवाले हैं, इसकी पूर्व सूचना विश्वविद्यालय को नहीं थी. इन लोगों ने बिना पूर्व सूचना का आकर कब्जा करना शुरू कर दिया. इस भवन में विश्वविद्यालय का पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग संचालित है. अभी विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है. इसीलिये एसडीओ से बात कर परीक्षा के कारण 26 दिसंबर तक का समय मांगा है.

– डॉ दिव्या रानी हंसदा, कुलसचिव, लनामिवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है