Darbhanga News: कमतौल में 10 को होगा राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा

Darbhanga News: रविवार को राजद प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष नीलम पासवान की अध्यक्षता में विधानसभास्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 4, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: जाले. दोघरा स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय प्रांगण में रविवार को राजद प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष नीलम पासवान की अध्यक्षता में विधानसभास्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. संचालन सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष वसी अहमद वासिद ने किया. इसमें राजद प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 10 मई को विधानसभा में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विमर्श किया गया. इसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया. परिचर्चा कमतौल में लालबाबू साह के आवास पर किये जाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल, केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन, रामबृक्ष सदा, रूपेश कुमार यादव के अलावा विधानसभा व जिला के नेतागण उपस्थित रहेंगे. मौके पर पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, विश्वनाथ चौधरी, काजी-बहेड़ा के पूर्व मुखिया महेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है