Darbhanga News: स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची संकलन को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Darbhanga News:स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के संकलन की प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में ऑन लाइन बैठक की गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 15, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के संकलन की प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में ऑन लाइन बैठक की गयी. बैठक में दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी एवं बेगूसराय जिलों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीएम, प्रमंडलीय स्तर के अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करने को कहा ताकि निर्वाचक सूची के संकलन की प्रक्रिया में गति लाई जा सके. यह भी निर्देश दिया कि कार्यालयों में आवश्यक सूचना की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बताया कि मतदान केंद्रों पर नामनिर्दिष्ट पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच प्रमंडल स्तर के अधिकारियों से कराई जा रही है, ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके. बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है