Darbhanga News: कचरे के ढेर पर मनी शहरवासियों की दीवाली, नहीं हुआ कूड़े का उठाव
Darbhanga News:कचरे के ढेर पर शहरवासियों ने दीपोत्सव मनाया. स्वच्छता का संदेश देनेवाली दीवाली के मौके पर गंदगी का अंबार लगा रहा.
Darbhanga News: दरभंगा. कचरे के ढेर पर शहरवासियों ने दीपोत्सव मनाया. स्वच्छता का संदेश देनेवाली दीवाली के मौके पर गंदगी का अंबार लगा रहा. मालूम हो कि रात्रि सफाई व्यवस्था फिसड्डी साबित हो रही है. उल्लेखनीय है कि दीवाली स्वच्छता का पर्व है, लेकिन रात में तिनका भर साफ-सफाई नहीं हुई. कचरा उठाव व डीजल और प्रतिनियुक्त कर्मियों के नाम पर आमजन ठगे जा रहे हैं. चाय की दुकान व दूध, सब्जी आदि सामान लेने निकले लोगों के बीच रात में सफाई व्यवस्था चौपट रहने व केवल प्रशासनिक क्षेत्र और चुनिंदा जगहों की रात में सफाई कर ऑल इज वेल का दिखावा करने की बात को लेकर चर्चा होती रही. सड़क पर दुकानदारों द्वारा फेंका गया कचरा फैला नजर आया. कचरा प्वाइंट पर कचरे के लगे अंबार और उससे उठते दुर्गंध के बीच जमा आवारा पशुओं के झुंड इधर-उधर कचरा फैलाते रहे. सुबह करीब नौ बजे तक शहर की स्थिति दयनीय बनी रही. कुछ जगह ऐसी स्थिति रही कि सड़क के बीच में कूड़ा से भरा डस्टबिन और उसके चारों ओर कचरा जमा रहने से लोगों के लिए आवागमन में परेशानी होती रही. रात्रि सफाई प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पिछले साल भी दीवाली की रात सफाई नहीं हुई थी. कर्मी पर्व मनाने को लेकर ड्यूटी पर नहीं आते हैं. एक टीपर से मुख्य जगहों से कूड़ा का उठाव कराया गया था.
विशेष सफाई के आदेश का उड़ रहा माखौल
दुर्गा पूजा की तरह दीवाली के मौके पर भी रात्रि सफाई व्यवस्था चौपट रही. अब आस्था का महापर्व छठ होना है. विशेष सफाई के निर्देश पर रात्रि सफाई को कितनी तरजीह दी गयी है, यह सहज समझा जा सकता है. रात्रि सफाई कमजोर रहने से दिवाकाल में देर तक सड़क पर झाड़ू देने एवं कचरा उठाव करने के लिए सफाई कर्मचारी पसीना बहाते दिखे. दिन में काम कर रहे सफाई मजदूर व कूड़ा उठाव करने में जुटे चालकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रात में सही से सफाई नहीं होने के कारण काम का अधिक दबाव रहता है. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे या उसके बाद भी काम करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
