Darbhanga News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का करें नियमित एवं औचक निरीक्षण
Darbhanga News:डीएम ने वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों की सूची एवं प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. संबंधित एसडीएम, बीडीओ एवं सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. बैठक में मानवाधिकार, लोकायुक्त, आरटीपीएस, न्यायालयों में लंबित वाद, मुख्यमंत्री जनता दरबार, एसी-डीसी बिल, सहकारिता, कृषि, राजस्व, जन शिकायत सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई. डीएम ने वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों की सूची एवं प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. एसी एवं डीसी बिल को ससमय जमा करने तथा मुख्यमंत्री समग्र अभियान के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा. राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीपीग्राम एवं आरटीपीएस से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया. न्यायालयों में लंबित वाद को जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित एवं औचक निरीक्षण करने को कहा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.
निर्धारित समय सीमा के भीतर पात्र लाभुकों को मिले प्रमाण पत्र
आरटीपीएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम जन सेवा का अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम है. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के भीतर पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. लोक शिकायत निवारण अधिनियम की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि यदि 60 दिनों से अधिक समय तक किसी शिकायत का निवारण नहीं किया जाता है, तब संबंधित पदाधिकारी पर निर्धारित दंड अधिरोपित करते हुए उनके वेतन से वसूली की कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, डीपीजीआरओ राजेश कुमार के अलावा वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
