Darbhanga News: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए अब 20 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन
Darbhanga News:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन अब 20 अक्तूबर तक भरा जा सकेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन अब 20 अक्तूबर तक भरा जा सकेगा. परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक ने कहा है कि पांच अगस्त से आवेदन भरने का कार्य प्रारंभ है. अवधि में पांचवीं बार विस्तार किया जा रहा है. अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है. परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों के ऑनलाइन भरे पंजीयन आवेदन के आधार पर नवमी कक्षा की त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए समिति द्वारा सामग्रियों की आपूर्ति कराई जाती है. ऐसी स्थिति में नवमी कक्षा में जिन विद्यार्थी का नामांकन है एवं अध्यनरत हैं, उन सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
