Darbhanga News: लालगाड़ी टिकट चेकिंग अभियान में 506 बेटिक धराये, 2.29 लाख जुर्माने की वसूली

Darbhanga News:बेटिकट सफर करनेवालों के खिलाफ मंडल रेल प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है.

By PRABHAT KUMAR | May 17, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बेटिकट सफर करनेवालों के खिलाफ मंडल रेल प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है. इसे और प्रभावी बनाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने लाल गाड़ी से चेकिंग की व्यवस्था कर रखी है. इस लाल गाड़ी से चेकिंग कर्मियों ने शनिवार को समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर कई स्टेशनों पर सघन अभियान चलाया. इसमें 506 यात्री अवैध तरीके से सफर करते पकड़े गये, जिनसे बतौर जुर्माना रेल प्रशासन को दो लाख 29 हजार 915 रुपए की आय हुई. बता दें कि पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक व प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के आदेश पर मण्डल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में लाल गाड़ी से किशनपुर, हायाघाट, दरभंगा, सकरी, खजौली एवं जयनगर स्टेशनों पर टिकट चेकिंग की गयी. इस अभियान में 15 टीटीइ एवं सात आरपीएफ स्टाफ को लगाया गया था. चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 55514, 13225 एवं 11062 की जांच की गयी. इसमें 506 मामलों में 229915 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुयी. सीनियर डीसीएम ने कहा कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मण्डल द्वारा विशेष लालगाड़ी से टिकट चेकिंग करायी जा रही है. अपील है कि उचित किराया का टिकट लेकर ही यात्रा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है