Darbhanga News: एक दिन में रिकार्ड 7.50 लाख लीटर दूध की आपूर्ति

Darbhanga News:मिथिला दुग्ध संघ द्वारा 06 मई को सात लाख 50 हजार लीटर दूध की आपूर्ति की गई.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: दरभंगा

.

मिथिला दुग्ध संघ द्वारा 06 मई को सात लाख 50 हजार लीटर दूध की आपूर्ति की गई. इसमें दरभंगा जिले में तीन लाख 50 हजार, मधुबनी जिले में 03 लाख एवं समस्तीपुर जिले में एक लाख लीटर दूध की आपूर्ति शामिल है. दरभंगा डेयरी से एक दिन में 3.50 लाख लाख लीटर दूध पैक कर पहली बार उपभोक्ताओं तक पहुंचाया गया है. डेयरी के लिये यह नया रिकॉर्ड है. सामान्यतः मिथिला दुग्घ संघ के अंतर्गत औसतन 03 लाख लीटर दूध तीनों जिले में प्रतिदिन पहुंचाया जाता रहा है. 07 एवं 08 मई को विवाह एवं उपनयन की तिथि एक साथ पड़ने के कारण अचानक दूध की मांग में वृद्धि हो गई. दरभंगा डेयरी के प्रभारी पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि लगन के समय दूध की मांग में वृद्धि का अनुमान था. इसकी तैयारी पहले से की गयी थी. मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक आरके झा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दरभंगा डेयरी ने एक दिन में 7.50 लाख लाख लीटर दूध की आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया. डॉ सिंह ने दूध आपूर्ति में रिकॉर्ड बनाने का श्रेय डेयरी में कार्यरत सभी कर्मी एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ वितरक एवं उनके सभी स्टाफ को दिया.

एक सप्ताह तक दूध की मांग अधिक रहने की संभावना

डॉ सिंह ने बताया कि अभी लगातार एक सप्ताह तक दूध की अधिक मांग रहने की संभावना है. बताया कि सुधा डेयरी अपने सुधि उपभोक्ताओं को उनके आवश्यकता के अनुसार दूध आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है. अत्यधिक डिमांड रहने के कारण दूध आपूर्ति में कुछ विलंब हो सकता है, परंतु दूध आपूर्ति निश्चित रूप से की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है