कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म,प्राथमिकी दर्ज
मनिगाछी थाना क्षेत्र निवासी महिला की ओर से एक नर्सिंग होम के स्टाफ पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दरभंगा. मनिगाछी थाना क्षेत्र निवासी महिला की ओर से एक नर्सिंग होम के स्टाफ पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी महिला के एसएसपी को आवेदन देने के बाद उनके निर्देश पर दर्ज की गयी है. महिला का कहना है कि विगत एक माह से महिला थाना में शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी. इस वजह से वह मानसिक रुप से काफी परेशान हो गयी. अंत में उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने महिला थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. पीड़िता की ओर से आवेदन में कहा गया है कि वह मनिगाछी स्थित एक नर्सिंग होम में सहायक नर्स के रुप में 2021 से काम कर रही है. इसी नर्सिंग होम में मधुबनी जिला के लौकहा थाना क्षेत्र का एक स्टाफ है. उसने 2023 में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी अवस्था में नर्सिंग होम के अन्दर रात उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसका अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने का धमकी देते हुए शारीरिक शोषण करता रहा. इस वजह से वह गर्भवती हो गयी. आरोपित जबरन उसका गर्भपात करवाकर शादी का प्रलोभन देता रहा. हालांकि वह टाल-मटोल करता रहा और उसके साथ शादी नहीं किया. उसके टाल-मटोल करने के रवैये से तंग आकर उसने इसकी लिखित शिकायत महिला थाना में की. शिकायत करने के बाद आरोपित के परिजन व नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक ने जल्द शादी कराने का आश्वासन देते हुए केस होने से रोक दिया. इसके बाद भी आरोपित शादी करने की बात पर टाल-मटोल करता रहा. पीड़िता ने घटना की शिकायत आरोपित के घर वालों से 22 जनवरी को की. इसपर आरोपित के परिजनों ने आक्रोशित होकर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. तीन नवंबर को एक बार फिर आरोपित के घर जाने पर परिजनों ने उसे जातिसूचक गाली दी. इस संबंध में महिला थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी मधुबाला ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
