Darbhanga:एनसीसी फौजियों को बांधी राखी, जवानों के साहस व बलिदान को किया नमन

रक्षाबंधन पर शनिवार को दधीचि देहदान समिति एवं मारवाड़ी महिला मंच की बहनों ने एनसीसी फौजियों को राखी बांधी.

By RANJEET THAKUR | August 9, 2025 10:13 PM

दरभंगा. रक्षाबंधन पर शनिवार को दधीचि देहदान समिति एवं मारवाड़ी महिला मंच की बहनों ने एनसीसी फौजियों को राखी बांधी. उनके साहस व शौर्य को नमन किया फौजी भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की. देहदान और अंगदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष नीलम बजाज, सुलोचना केडिया, नीलम जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं. वहीं दधीचि देहदान समिति की बंदना बोहरा, प्रतिभा सरावगी, ज्योति प्रकाश, आद्या सरावगी, नव्या सरावगी व जैसवी मिश्रा मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन समिति के क्षेत्रीय मंत्री मनमोहन सरावगी ने किया. 8 बिहार एनसीसी के कमान अधिकारी ले. कर्नल डीके सिंह ने बहनों की भावनाओं से अभिभूत होकर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आज का रक्षाबंधन कार्यक्रम उन्हें आजीवन याद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है