Darbhanga: भाजपा की महिला नेत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को बांधी राखी

इस दौरान निभा देवी ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है

By RANJEET THAKUR | August 9, 2025 10:20 PM

बेनीपुर. भाई-बहन के स्नेह और संरक्षण का त्योहार रक्षाबंधन पर भाजपा दरभंगा पूर्वी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निभा देवी के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने बेनीपुर विधानसभा के तहत कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, डॉक्टर, हॉस्पीटल कर्मी, सफाई कर्मी, विभिन्न व्यावसायिक व सब्जी विक्रेता आदि को रक्षा सूत्र बांधकर लोगों में भाईचारे का संदेश दिया. इस दौरान निभा देवी ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भाई अपने राष्ट्र के विकास कार्य में कार्यरत होने के कारण बहनों से दूर हैं, उन सभी भाइयों की बहनें भाजपा की मातृशक्ति है. इस दौरान कार्यक्रम में प्रभारी मुन्नी देवी, विजय लक्ष्मी देवी, फूल कुमारी, चांदनी कुमारी, हिरण देवी आदि बहनें उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है