Darbhanga News: विलक्षण प्रतिभा के धनी थे देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू

Darbhanga News:जेएन कॉलेज नेहरा में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर क्विज व संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में किया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 2, 2025 9:37 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. जेएन कॉलेज नेहरा में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर क्विज व संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में किया गया. संगोष्ठी के आरंभ में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने स्वागत करते हुए डॉ प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका का उल्लेख किया. प्रधानाचार्य डॉ कर्ण ने उनकी प्रतिभा की चर्चा करते हुए कहा कि उनके विलक्षण गुण के कारण ही उनको संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने उनकी सादगी, राष्ट्र भक्ति एवं प्रतिभा का अनुकरण करने की ओर प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ श्यामानंद शांडिल्य ने किया. कार्यक्रम में अंजलि कुमारी, वैष्णवी कुमारी व सौरभ भंडारी ने भी विचार रखे. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित क्विज में सफल प्रतिभागियों में शामिल आयशा परवीन और सौरव कुमार भंडारी को प्रथम, नाज बानो, सद्दाफ परवीन एवं मुस्कान परवीन को द्वितीय, अंजली कुमारी एवं रंजना कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों में गणित विभागाध्यक्ष डॉ रणवीर कुमार, वाणिज्य विभाग की एकता रानी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ संगीत रंजन, राजनीतिविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ चंदा कुमारी सहित शिक्षक शामिल थे. संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. विपिन कुमार राम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है