Darbhanga News: चक्रवाती तूफान की बारिश ने धान की फसल को किया बर्बाद, रबी पर भी ग्रहण
Darbhanga News:इलाके के खेतों में जल जमाव के कारण अधिकांश किसानों को धान काटने में काफी परेशानी हो रही है.
Darbhanga News: मनीगाछी. इलाके के खेतों में जल जमाव के कारण अधिकांश किसानों को धान काटने में काफी परेशानी हो रही है. राजे के किसान मदन चौपाल, रामकृष्ण यादव, गंगा यादव आदि ने बताया कि गत 30, 31 अक्तूबर को हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस बारिश ने अगली खेती पर ब्रेक लगा दिया है. तैयार धान की फसल भी बर्बाद होने के कगार पर है. खेतों में जलजमाव के कारण धान के पौधे गिर गये हैं. इस बार धान की फसल काफी अच्छी थी, लेकिन खेतों में लगे पानी व धान के पौधे गिर जाने के कारण मजदूर काटने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में तैयार फसल बर्बाद हो जाने की आशंका से किसान काफी चिंतित हैं. वहीं जलजमाव के कारण रबी के तहत गेंहू, मसूर, तोड़ी, सरसो, मटर की खेती में भी देर होने की पूरी आशंका है. गेंहू की अगात बोआई 15 से 30 नवंबर तक होती है. इसके बाद जितनी देर से बोआई होगी, उत्पादन उतना ही प्रभावित होता जाएगा. इसी तरह खेतों से पानी की निकासी व खेत सूखने के बाद ही दलहन व तेलहन की खेती हो पाएगी. ऐसे में किसानो का चिंतित होना स्वाभाविक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
