Darbhanga News: बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की घोषण जल्द करेगा रेलवे: सांसद

Darbhanga News:सकरी-हरनगर रेल खंड के बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की घोषणा शीघ्र रेलवे के द्वारा की जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | July 22, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. सकरी-हरनगर रेल खंड के बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की घोषणा शीघ्र रेलवे के द्वारा की जायेगी. यह जानकारी स्थानीय सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य गोपालजी ठाकुर ने दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार से मुलाकात के बाद दी. सांसद ने बताया कि बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए ग्रामीणों के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की जा रही थी. समस्तीपुर में सम्पन्न रेल मंडल की बैठक के एक सप्ताह बाद रेल मंत्री से व्यक्तिगत आग्रह भी किया था. इससे पूर्व भी रेल मंत्री व रेलवे अधिकारियों से मिलकर इसके लिए आग्रह किया था. इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है. यहां बता दें कि सालों से यह मांग उठ रही है. कई बार परिचालन ठप किया गया. महीनों ट्रेन सेवा बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है