Darbhanga News: बेटिकट सफर करने वालों के खिलाफ रेल प्रशासन सख्त

Darbhanga News:बिना टिकट सफर करने वालों पर नकेल कसने के लिए रेल प्रशासन ने सख्त रुख अपना रखा है.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिना टिकट सफर करने वालों पर नकेल कसने के लिए रेल प्रशासन ने सख्त रुख अपना रखा है. अनवरत टिकट जांच तो की ही जा रही है, समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर भी चेकिंग हो रही है. कभी किलाबंदी चेकिंग, कभी छापा तो कभी विशेष दल द्वारा सघन टिकट जांच अभियान चलाया जाता है. रेल प्रशासन आने वाले दिनों में भी इस तरह का अभियान चलाने की तैयारी में है.

दरभंगा जंक्शन के अलावा लहेरियासराय सहित जयनगर, लौकहा, सीतामढ़ी रेल खंडों में इस तरह का अभियान जल्द ही चलने वाला है. इस संबंध में दरभंगा जंक्शन पर पदस्थापित सीटीटीआइ चंदेश्वर राय ने बताया कि रेल प्रशासन अवैध तरीके से सफर करने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि बेटिकट यात्रा से रेलवे को भारी राजस्व की क्षति हो रही है. बिना टिकट लिए गलत तरीके से ट्रेन में सवार होने के कारण सामान्य यात्रियों को समस्या झेलनी पड़ती है. कहा कि इन रेलखंडों पर किसी भी दिन बस रेड चेकिंग की जा सकती है. अभियान आने वाले दिनों में लगातार चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है