Darbhanga News: छठ की संभावित भीड़ नियंत्रण को जंक्शन पर रेलवे की विशेष व्यवस्था
Darbhanga News:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नित्य भर-भरकर ट्रेनों से परदेसी पूत पहुंच रहे हैं. इससे गांव की गलियां गुलजार हो रही है.
Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नित्य भर-भरकर ट्रेनों से परदेसी पूत पहुंच रहे हैं. इससे गांव की गलियां गुलजार हो रही है. हालांकि दूसरे नगरों में रहने वाले परदेसियों का आगमन दुर्गा पूजा से ही हो रहा है, लेकिन दीपोत्सव के मौके पर इसमें काफी इजाफा हो गया है. आवक ट्रेनों में भीड़ का अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि पिछले करीब एक माह से त्योहार के समीप की तिथियों में लंबी दूरी की प्राय: किसी भी ट्रेन में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा. छठ संपन्न करने के बाद वापस काम पर लौटने वालों की भीड़ ट्रेनों में उमड़ने तय है. एक साथ यात्रियों की जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने समस्तीपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किया है. वैसे तो भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा पर अभी से ही विशेष फोकस दिख रहा है, लेकिन भीड़ नियंत्रण को लेकर मंडल रेल प्रशासन के स्तर से आगामी 25 अक्तूबर से विशेष व्यवस्था प्रभावी होगी, जो सात नवंबर तक बहाल रहेगी.
बाहरी परिसर में लग रहा पंडाल
एक साथ प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ को जमा होने से रोकने एवं उनके समुचित तरीके से बैठने का प्रबंध करने के नजरिए से अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए जंक्शन के बाहरी परिसर स्थित दुर्गा पूजन के सामने वाले हिस्से में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बांस-बल्ला लगाया जा चुका है. इसमें यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी, दरी आदि के साथ प्रकाश एवं पंखे की आवश्यकतानुसार व्यवस्था रहेगी. यहां ट्रेनों के आवागमन संबंधी सूचना की जानकारी के लिए पूछताछ कार्यालय से ध्वनि विस्तारक यंत्र को जोड़ा जायेगा. जंक्शन पर इसके लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, जहां पेयजल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के अतिरिक्त टिकट तक की व्यवस्था रहेगी. अग्निशमन यंत्र को भी लगाने का निर्देश दिया गया है.अतिरिक्त टिकट काउंटरों की व्यवस्था
सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटरों की भी व्यवस्था की जा रही है. इसमें जेनरल टिकट के अलाव रिजर्वेशन टिकट के लिए भी काउंटर की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात किये जायेंगे.मैथिली में होगी उद्घोषणा
पर्याप्त संख्या में साइनेज एवं डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे, जिसपर हिंदी के अलावा स्थानीय भाषा मैथिली में जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान के साथ प्लेटफार्म व समय की जानकारी उद्घोषणा के माध्यम से दी जायेगी.पार्सल पर प्रतिबंध
भीड़ प्रबंधन के लिए इस अवधि में प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्म के बीच में पार्सल की लोडिंग एवं अनलोडिंग नहीं होगी. यात्रियों की आवाजाही में संभावित परेशानी को देखते हुए इसे वर्जित रखा जायेगा.अनधिकृत प्रवेश पर रोक
अनावश्यक रूप से प्लेटफार्म पर यात्रियों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. जिस गाड़ी का टिकट होगा, उसी यात्रियों को भीतर प्रवेश दिया जायेगा. भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर भी रेलवे विचार कर सकता है. साफ-सफाई, यात्रियों की बुनियादी जरूरत, सुरक्षा के अलावा वरिष्ठ एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रबंध भी इस अवधि में रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
