Darbhanga News: ससमय पूरी की जाये मिथिला क्षेत्र की रेल परियोजनाएं: गोपालजी
Darbhanga News: रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र की रेल परियोजनाओं को ससमय पूरा करने का मुद्दा उठाया.
Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली स्थित रेल भवन में बुधवार को हुई रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सांसद गोपालजी ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र की रेल परियोजनाओं को ससमय पूरा करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल में विशेषकर मिथिला क्षेत्र में रेलवे का काया कल्प होने की बात कहते हुए इस दिशा में गंभीरता से काम करने की जरूरत जतायी. कहा कि खासकर मिथिला के लिए जिस तरह से रेलवे का विकास और विस्तार किया जा रहा है, उससे आने वाले समय में दरभंगा रेलवे कनेक्टिविटी का केंद्रबिंदु बन जाएगा. बताया कि दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप विस्तार और विकास के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. निर्माणाधीन तथा नई परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में मोदीजी के पीएम बनने के बाद बिहार में निर्माणाधीन 57 परियोजनाओं नई रेल लाइन तथा रेलवे के ढांचागत विकास के लिए 86 हजार 548 करोड़ का निवेश किया गया, जिसमें दो तिहाई भाग केवल मिथिला क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए आवंटित है. सांसद ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर नए रोजगारपरक रेलवे निर्माण से संबंधित औद्योगिक निवेश तथा रेलवे के जलाशयों में मखान की खेती की संभावनाओं पर पहल करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयोग से रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी. नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. शीशो बाइपास स्टेशन पर वाशिंग पिट के निर्माण के साथ 10 प्लेटफार्म के साथ न्यू दरभंगा स्टेशन लिए ठोस पहल करने, सकरी-मझौड़ा से विदेश्वरस्थान लोहना रोड में आरओबी निर्माण, मनीगाछी से एनएच 27 सड़क के बीच पुराने मनीगाछी में आरओबी निर्माण, बिजुली गुमटी संख्या 32 एवं बलहा गुमटी संख्या 56 में लंबित आरओबी निर्माण की पहल करने, लहेरियासराय से सहरसा तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नयी रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू किए जाने, लहेरियासराय स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य करने तथा वहां से जयनगर, सहरसा व लौकहा के लिए ट्रेन खोलने, दरभंगा से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने, दरभंगा से मुंबई के लिए दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन, दरभंगा से पुणे तथा अमृतसर जैसी लंबी दूरी के लिए अमृत भारत ट्रेन शुरू करने को अनिवार्य बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
