Rahul Gandhi Bihar Visit: दरभंगा में रोका गया राहुल गांधी का काफिला, छात्रों से करने जा रहे थे संवाद

Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के काफिले को रोका गया है. कई कांग्रेसी कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में ही शिक्षा न्याय संवाद करवाने पर अड़े हुए हैं. दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना में चर्चित फिल्म 'फुले' देखेंगे.

By Ashish Jha | May 15, 2025 12:46 PM

Rahul Gandhi Bihar Visit: दरभंगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार दौरे पर विवाद गहराता जा रहा है. दरभंगा पहुंचने के बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ आंबेडकर छात्रावास की ओर निकले, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खानकाह चौक के पास राहुल गांधी के काफिले को रोका गया है. हालांकि, एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया है कि आंबेडकर छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है. ऐसे में वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम नहीं हो सकता है. इधर आंबेडकर छात्रावास के पास राहुल गांधी का मंच बना हुआ है और कई छात्र तथा कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम कराने पर अड़े हुए हैं. काफिला रोकने के बाद राहुल गांधी गाड़ी से उतर कर पैदल ही अंबेदकर छात्रावास की ओर निकल पड़े हैं.

Rahul gandhi bihar visit: दरभंगा में रोका गया राहुल गांधी का काफिला, छात्रों से करने जा रहे थे संवाद 2

राहुल गांधी पहुंचे आंबेडकर छात्रावास

राहुल गांधी के साथ -साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चल रहे थे. इस दौरान वहां व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए. आखिरकार प्रशासन के रोक के बावजूद राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास पर पहुंच ही गए. आंबेडकर छात्रावास के पास पहले ही छात्र और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से लनामिवि परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे थे. वहां से वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए, पर खानकाह चौक पर प्रशासन ने उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हो गए.

पटना में राहुल गांधी देखेंगे यह फिल्म

दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना में चर्चित फिल्म ‘फुले’ देखेंगे. राहुल गांधी यह फिल्म दलित वर्ग के लोगों और सिविल सोसायटी के लोगों के साथ देखेंगे. हालांकि, अभी दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद हो गया है. कांग्रेस को यहां आबंडेकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली है. दरभंगा जिला प्रशासन ने टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी है.

पुलिस दलित छात्रों से बर्बरता कर रही

दरभंगा अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी की ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की अनुमति नहीं देने और पुलिस के पहरा को कांग्रेस ने दमनकारी रवैया बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे ने सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि पुलिस वहां दलित छात्रों के साथ बर्बरता कर रही है. मधुबनी, समस्तीपुर से दरभंगा आ रहे छात्रों को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राहुल गांधी की सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन