Darbhanga News: सीएम साइंस कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के फिर अध्यक्ष बने राधेश्याम

Darbhanga News:सीएम साइंस कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की आम सभा की बैठक मंगलवार को राधेश्याम झा की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 27, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की आम सभा की बैठक मंगलवार को राधेश्याम झा की अध्यक्षता में हुई. कर्मचारियों ने पूर्व के नेतृत्व को बरकरार रखने का निर्णय लिया. संरक्षक पवन कुमार ठाकुर, अध्यक्ष राधेश्याम झा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार झा, गोपाल सिंह, सचिव अनुपम कुमार झा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, रोहित कुमार झा, कोषाध्यक्ष राम शंकर भंडारी एवं कार्यालय सचिव कुमार राजर्षि को घोषित किया गया. आम सभा की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया. सदस्यों में चंद्रकांत चौधरी, जयकांत कामती, संतोष कुमार, सिंटू कुमार, सरोज कुमार चौधरी, जरीना खातून एवं रतन कुमार मिश्रा को मनोनीत किया गया. बैठक के बाद प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने माला पहनाकर अभिनंदन किया. मौके पर आदित्यनाथ झा, अनुपम शेखर सिंह, अभिषेक कुमार, आकाश वर्मा, मिश्री साह, प्रफुल्ल कुमार झा, राधेश्याम राय, विकास कुमार, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार झा, लीला कुमारी, दिलीप मंडल, रमेश कामती, अनुराधा कुमारी, जय नारायण यादव, जितेंद्र कुमार महतो, शिव शंकर झा, जितेंद्र राम, रविंद्र कुमार यादव, चेतकर झा, युगेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है