Darbhanga news: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत 30 नवंबर तक क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी

Darbhanga news:विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं कुछ प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.

By PRABHAT KUMAR | November 27, 2025 8:47 PM

Darbhanga news: दरभंगा. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकसित भारत के लिए विज्ञान एवं क्वांटम नवाचार की संभावनाएं तथा नवाचार के योग की आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता विद्यालय, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी. विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं कुछ प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता 30 नवंबर तक होगी. इस आशय का पत्र बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश के आलोक में प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ संजय कुमार ने जारी किया है. छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में किए गए कार्यों के आधार पर विज्ञान प्रदर्शनी होगी. वहीं नवमी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है