Darbhanga News: भगवती श्यामा पर अर्पित साड़ी के गोदाम में हुई अगलगी पर उठ रहे सवाल
Darbhanga News:माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा मंदिर के न्यास समिति के प्रशासनिक भवन में हुई अगलगी की घटना पर सवाल उठ रहे हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा मंदिर के न्यास समिति के प्रशासनिक भवन में हुई अगलगी की घटना पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की लोग मांग कर रहे हैं. सनद रहे कि शुक्रवार की दोपहर अचानक मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के प्रशासनिक भवन में बने साड़ी गोदाम में आग लग गयी थी. इसमें हजारों की साड़ी धू-धूकर खाक हो गयी. बता दें कि भगवती श्यामा को अर्पित साड़ी इस गोदाम में रखी जाती है. इस मामले में समिति के अध्यक्ष डॉ एसएम झा ने थाना में आवेदन भी दिया. इधर मिथिला राज्य संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राममोहन झा ने इस मामले की अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि नवाह महायज्ञ संपन्न होने के तुरंत बाद हुई इस घटना से लाखों की साड़ी जल गयी है. आरोप लगाते हुए कहा कि सालों से यहां साड़ी की लूट मची है. चोर दरवाजे से कीमती साड़ियां अपने चहेतों में बांट दी जाती है. उस घपले को छिपाने के लिए साजिश के तहत यह कृत्य किया गया है. अगलगी के बहाने न्यास की महत्वपूर्ण संचिकाओं को भी जलाने की कोशिश की गयी लगती है. कारण, न्यास में कथित घोटाले की निगरानी के स्तर से जांच चल रही है. दूसरी ओर महेश कांत झा ने भी लाखों की साड़ियां व चुनरी के साथ लेखा शाखा से जुड़े कागजातों को भी जलाने के प्रयास की आशंका जाहिर की है. झा ने दावा करते हुए कहा कि नवाह यज्ञ के दौरान प्रतिदिन की आय अगले दिन बैंकों मेंं जमा होती रही, परंतु इस बार न्यास के सभी नियमों को शिथिल करते हुए कई दिनों में हुए लाखों के चढ़ावे को बैंक नहीं भेजे जाने का भी इस अग्निकांड से संबंध हो सकता है. उन्होंने भी इस मामले की जांच को लेकर मांग उठायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
