Darbhanga News: सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस थाना को करायें उपलब्ध : वासुकीनाथ
Darbhanga News:सोमवार को बहेड़ा थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायी, पेट्रोल पंप संचालक, कपड़ा व्यापारी व बैंक कर्मियों के साथ एसडीपीओ वासुकीनाथ झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
Darbhanga News: बेनीपुर. क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को बहेड़ा थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायी, पेट्रोल पंप संचालक, कपड़ा व्यापारी व बैंक कर्मियों के साथ एसडीपीओ वासुकीनाथ झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में हो रही चोरी, गृहभेदन व वाहन चोरी की रोकथाम पर चर्चा की गयी. लोगों ने सुझाव भी दिया. स्वर्ण व्यवसायी कैलाश प्रसाद ने बहेड़ा बाजार के पानी टंकी और बजरंगवली मंदिर के पास चौकीदार की प्रतिनियुक्त करने के साथ रात्रि गश्ती बढ़ाने की बात कही. वहीं लोगों ने क्षेत्र के बहेड़ा, आशापुर टावर चौक, बेनीपुर, भरत चौक, धेरुख मोड़, पोहद्दी बाइपास में रात के समय चौकीदार को प्रतिनियुक्त करने की बात कही. गश्ती गाड़ी की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. इसपर एसडीपीओ झा ने बताया कि क्षेत्र के सभी बाजारों और चौक-चौराहों पर चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया है. गश्ती दल की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. वे स्वयं भी रात के समय चौक-चौराहों का जायजा लेते हैं. उन्होंने व्यापारियों से दुकान के फ्रंट साइड के सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस थाना को उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि थाना स्तर पर ऑन ड्यूटी पदाधिकारी भी उसपर नजर रख सके. कहा कि आपलोग सहयोग करेंगे तो तकनीशियन के सहयोग से थाना परिसर में इस व्यवस्था को लागू की जायेगी. इसपर व्यापारियों ने सहमति जतायी और दो-चार दिन का समय देने की मांग की. एसडीपीओ झा ने कहा कि मोटी रकम बैंक में जमा या निकासी करने जाने से पूर्व ही इसकी सूचना देंगे, तो सुरक्षा उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने लोगों से आसपास किसी तरह की घटना होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को अविलंब देने की अपील की, ताकि ससमय तहकीकात की जा सके. मौके पर कैलाश प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, रंजीत साह, विरजू कुमार सहनी समेत गुप्ता ज्वेलर्स, हजारी ज्वेलर्स, नेहा ज्वेलर्स, हर्ष ज्वेलर्स के संचालक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
