Darbhanga News: सशस्त्र झंडा दिवस पर पंडासराय में कार्यक्रम आयोजित
Darbhanga News:वीरता के प्रतीक सशस्त्र सेना झंडा दिवस रविवार को भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक महेंद्र साह की अध्यक्षता में मनाया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. पंडासराय में वीरता के प्रतीक सशस्त्र सेना झंडा दिवस रविवार को भाजपा के सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक महेंद्र साह की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर कैप्टन चंद्रशेखर सिंह ने झंडा के महत्व व परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं मुख्य वक्ता के रूप में सूबेदार नंदकिशोर साहु ने कहा कि झंडा आन-बान-शान, शौर्य, वीरता, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन व संस्कृति का पाठ पढ़ाता है. झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याणर्थ शिक्षा अनुदान, पुत्री विवाह, मकान मरम्मति, मेधावी छात्रवृत्ति आदि लाभकारी योजनाओं का लाभ देना है. मौके पर पूर्व सैनिक रामनंदन यादव, हरिनारायण साह, दिनेश ठाकुर, मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
