Darbhanga news: शाम व रात के समय अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से लगाएं गश्त: जगुनाथ रेड्डी

Darbhanga news:शनिवार की देर शाम एसएसपी जगुनाथ रेड्डी सड़क पर उतरे. शहरी क्षेत्र के थानाें की संध्या गश्ती व चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | November 30, 2025 10:29 PM

Darbhanga news: दरभंगा. विधि-व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार की देर शाम एसएसपी जगुनाथ रेड्डी सड़क पर उतरे. शहरी क्षेत्र के थानाें की संध्या गश्ती व चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों से कहा कि सक्रिय रूप से गश्ती, करें ताकि शाम व रात के समय होने वाले अपराध पर रोक लग सके. उन्होंने लहेरियासराय, कोतवाली, विश्वविद्यालय, नगर, बेंता थाना क्षेत्र में घूमकर संध्या गश्ती व चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. एसएसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.

अब नहीं चलेगी लापरवाही

गश्ती करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की अब लापरवाही नहीं चलने वाली है. संबंधित पदाधिकारियों को अब गश्ती करने के साथ-साथ उपलब्धि भी बतानी होगी ताकि, निर्धारित तिथि पर वे सामूहिक रिपोर्ट अपने वरीय अधिकारियों को समर्पित कर सकें. ऐसी व्यवस्था इसलिए की गयी है कि संबंधित पुलिस पदाधिकारी दिल लगाकर गश्ती करें. इसका मतलब है कि गश्ती की खानापूरी अब नहीं चलने वाली है. गश्ती गाड़ी पर बैठकर सिर्फ भ्रमण करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि गाड़ी से नीचे भी उतरना होगा और वाहन चेकिग, संदिग्धों को देखते ही दबोचने, हो-हंगामा होने पर नियंत्रण करना, बाजार-हाट आदि पर पैनी नजर रखनी होगी. विभागीय सूत्रों की माने तो मुख्यालय ने माना है कि गश्ती में लापरवाही बरतने के कारण ही अपराध में वृद्धि हुई है. एसएसपी ने दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती के लिए एक पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया है. गश्ती पर निकलने से पहले संबंधित पुलिस पदाधिकारियों का नाम, पद, तिथि और समय पंजी में अंकित किया जायेगा. इसके बाद गश्ती पदाधिकारी उस पंजी में उपलब्धियों का ब्योरा संधारित करेंगे. हालांकि यह निर्देश पूर्व में भी दिया गया था. इसका पुलिस अधिकारी पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे थे. अब आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लापरवाही बरतने वालों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

वरीय अधिकारी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग

एसएसपी से लेकर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी पुलिस की कार्यशैली की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वरीय अधिकारी लगभग प्रत्येक दिन किसी न किसी थाना का निरीक्षण कर रहे हैं. एसएसपी स्वयं अनुसंधानकों के साथ बैठक कर कांडों के निष्पादन व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान की समीक्षा कर रहे हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पूर्व ही कमतौल के सर्किल इंस्पेक्टर व बहादुरपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी के एक्शन के बाद लोगों को भी बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद बढ़ी है.

कहते हैं एसएसपी

औचक निरीक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मौजूद हैं कि नहीं और मुस्तैदी से काम कर रहे हैं कि नहीं, यह जांच करना था. नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराधियों को यह संदेश देना कि पुलिस सक्रिय है इसका यह भी उद्देश्य था.

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी दरभंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है