Darbhanga News: कारागार के बंदियों को मिलेगा गर्म कपड़ा
Darbhanga News:जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने मंडल कारा एवं बालगृह का निरीक्षण किया.
Darbhanga News: दरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने मंडल कारा एवं बालगृह का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी- बारी से महिला एवं पुरुष वार्डो का निरीक्षण कर बंदियों से उनके खान- पान, रहन- सहन व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. जेल लीगल ऐड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया. काराधीन बंदियों से निःशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ लेने की अपील की. कारा में पुरुष बंदियों के बीच निरक्षर से साक्षर बनाये जाने वाले कार्यक्रम एवं महिला बंदियों को दिए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था को देखा. बंदियों को ठंढ़ से बचने की मौसम अनुकूल व्यवस्था करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया. मौके पर काराधीक्षक स्नेहलता, उपाधीक्षक श्रीमन नारायण हिमांशु, सहायक अधीक्षक नंदू चौधरी व पूनम कुमारी, लीगल एड डिफेंस असिस्टेंट अंकुर प्रिया, सहायक मुन्ना दास, प्रधान लिपिक दीनबंधु सिंह आदि मौजूद थे. दूसरी ओर सचिव आरती कुमारी बालगृह पहुंचकर आवासित बच्चों से मिली. बालगृह की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जाएजा लिया. सचिव के साथ जेजेबी की प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट मोहिनी कुमारी भी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
