Darbhanga News: नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करना प्राथमिकता

Darbhanga News:शिक्षकों की बैठक में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि तीसरे चरण के नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करना प्राथमिकता है.

By PRABHAT KUMAR | August 21, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में गुरुवार को शिक्षकों की बैठक में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि तीसरे चरण के नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करना प्राथमिकता है. कहा कि नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षण की गुणवत्ता के साथ ही शिक्षकों की शैक्षणिक उपलब्धियों की निरंतरता भी काफी महत्वपूर्ण होती है. अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शोध कार्यों में शिक्षकों की उपलब्धियां एवं उनके शोध आलेखों के प्रकाशन व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रियता खास मायने रखती है. नैक मूल्यांकन के लिए सभी से तैयारी में जुट जाने काे कहा. शिक्षकों से कहा कि वे कॉलेज के पुस्तकालय का नियमित उपयोग करें. बेहतर शिक्षण के लिए अध्ययनशील रहने के महत्व को रेखांकित किया. शिक्षकों से शोध आलेखों के प्रकाशन सहित शोध कार्यों में सक्रियता बढ़ाने का आग्रह किया. विभागाध्यक्षों से महीने में न्यूनतम एक राष्ट्रीय एवं एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है