Darbhanga News: स्नातक प्रथम खंड पूर्ववर्ती के प्रतिष्ठा व सामान्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षा एक दिसंबर से

Darbhanga News:लनामिवि में स्नातक प्रथम खंड (पूर्ववर्ती) परीक्षा 2025 के प्रतिष्ठा विषय की प्रायोगिक/ मौखिकी परीक्षा एक से चार दिसंबर तक होगी.

By PRABHAT KUMAR | November 20, 2025 9:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में स्नातक प्रथम खंड (पूर्ववर्ती) परीक्षा 2025 के प्रतिष्ठा विषय की प्रायोगिक/ मौखिकी परीक्षा एक से चार दिसंबर तक होगी. वहीं स्नातक प्रथम खंड (अनुषंगिक/ सामान्य) की प्रायोगिक/ मौखिकी परीक्षा 05 से 08 दिसंबर तक ली जायेगी. दरभंगा जिले के सभी कॉलेजों के सभी विज्ञान विषय, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र विषय की परीक्षा एमएलएसएम कॉलेज में होगी. मधुबनी जिले में इन्हीं विषयों के छात्र छात्राएं आरके कॉलेज मधुबनी केंद्र पर परीक्षा दे सकेंगे. समस्तीपुर जिले में सभी विज्ञान विषय एवं भूगोल के छात्र-छात्राएं आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि इसी जिले की गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र विषय की परीक्षा महिला कॉलेज समस्तीपुर में होगी. बेगूसराय जिले में सभी विज्ञान विषय, मनोविज्ञान एवं भूगोल विषय की परीक्षा जीडी कॉलेज तथा गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र की परीक्षा एसकेएम कॉलेज, बेगूसराय में ली जायेगी. इस आशय की अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक ने जारी की है. एक्सटर्नल एवं इंटरनल की नियुक्ति संबंधित प्रधानाचार्य अपने स्तर से करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है