Darbhanga news: पाला गिरने से आलू में लगा झुलसा रोग, बर्बाद हो रही फसल

Darbhanga news:पाला के कारण आलू में फैला झुलसा रोग फसल को बर्बाद कर रहा है.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 9:56 PM

Darbhanga news: हायाघाट. भीषण ठंड से हर कोई कुछ न कुछ परेशानी झेल रहे हैं. कोई कनकनी से परेशान है तो कोई फसल में खाद डालने के लिए पौधाें से ओस की बूंदे हटने की प्रतीक्षा में परेशान हैं. इस सबके बीच आलू उत्पादक किसान खासे परेशान हैं. पाला के कारण आलू में फैला झुलसा रोग फसल को बर्बाद कर रहा है. अकराहा के किसान रामहित यादव ने बताया कि इस बार भी दो बीघा आलू की खेती की. यह मौसम की बेरुखी का शिकार हो रही है. झुलसा रोग के कारण लत्ती झुलस रहा है. वहीं अशर्फी यादव समेत अन्य किसानों ने भी यही समस्या बतायी. इस समस्या पर कृषि को-आर्डिनेटर सह ड्रग इंस्पेक्टर जगदानंद झा ने बताया कि आलू उत्पादक किसान खेतों के खर-पतवार की निकौनी कर जल्द से जल्द सिंचाई कर फंगीसाइट की छिड़काव करें, ताकि झुलसा रोग से आलू की फसल को बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि अब बस 15 दिन और मेहनत की जरूरत है. उसके बाद आलू को कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आलू के कंद की पुष्टता के लिए खेतों में पोटैटो नामक टॉनिक का छिड़काव अवश्य करनी चाहिए, ताकि उत्पादन बढ़े और किसान मुनाफे में रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है