डब्ल्यू आइटी में शैक्षणिक एवं तकनीकी कार्यशाला
Darbhanga News:तकनीकी संगठन ''''क्रिप्टो एडुटेक'''' की ओर से डब्ल्यूआइटी में दो दिवसीय शैक्षणिक एवं तकनीकी कार्यशाला हुई.
दरभंगा. तकनीकी संगठन ””””””””क्रिप्टो एडुटेक”””””””” की ओर से डब्लूआइटी में दो दिवसीय शैक्षणिक एवं तकनीकी कार्यशाला हुई. विषय विशेषज्ञ दीपक बंसल ने पीएचपी एवं माइ एस्क्वल की सहायता से रियल-टाइम एप्लिकेशन डेवलपमेंट के विविध आयामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने वेब डेवलपमेंट के वर्तमान परिदृश्य, डेटाबेस इंटीग्रेशन, बैकएंड लॉजिक और सिक्योरिटी प्रैक्टिसेस पर व्यावहारिक उदाहरणों के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया. अध्यक्षता संस्थान की उपकुलसचिव डॉ प्रियंका राय ने की. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं छात्राओं के समग्र तकनीकी एवं व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ रश्मि कुमारी ने कहा कि ऐसी कार्यशाला छात्राओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
