Darbhanga News: फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

Darbhanga News:पुलिस अवर निरीक्षक संजीव रंजन ने कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के मैंठा गांव में तीन लोगों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया.

By PRABHAT KUMAR | May 19, 2025 9:58 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पूर्णिया जिलान्तर्गत भवानीपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजीव रंजन ने कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के मैंठा गांव में तीन लोगों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना कांड संख्या 51/16 के प्राथमिकी अभियुक्त खलील साह के पुत्र कारे साह, कारे साह की पत्नी अजमेरी खातून तथा मो. रज्जाक के पुत्र मो. शाहिद के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाया गया. कारे शाह और अजमेरी खातून पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना के दरगाह गांव के निवासी हैं. वर्तमान में दोनों मैंठा गांव के वार्ड 10 में अहमदुल्ला के मकान में किराए पर रहते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तिहार चिपकाने के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है